16-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश चुनाव समिति बैठक 19 मार्च को

Previous
Next

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक 19 मार्च मंगलवार को दोपहर 12 बजे प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर भोपाल में आयोजित की गयी है।

विजय संकल्प अभियान - विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में सभाएं

किसानों की कर्ज माफी, बेरोजगार युवाओं को भत्ता जैसे कांग्रेस सरकार के फरेब को जनता के सामने बेनकाब करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव विजय संकल्प यात्रा के दौरान 17 एवं 18 मार्च को विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में पहुंचकर कमलनाथ सरकार की सच्चाई को जनता के सामने रखेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव 17 मार्च को सागर जिले के देवरी में दोपहर 12 बजे सभा लेने के पश्चात रहली, गढाकोटा होते हुए दोपहर 3.30 बजे पथरिया पहुंचकर सभा लेंगे।  पथरिया से शाहगंज, घुवारा होते हुए टीकमगढ़ पहुंचेंगे और रात्रि 8.30 बजे सभा को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम टीकमगढ़ में होगा।

18 मार्च को छतरपुर में प्रातः 11.30 बजे सभा लेने के पश्चात दोपहर 2 बजे पन्ना पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.30 बजे पन्ना से कोठी पहुंचकर सभा और कोठी से उचेहरा पहुंचकर रात्रि 8 बजे सभा होगी। रात्रि विश्राम सतना में होगा।  

युवा मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक 18 मार्च को ‘लक्ष्य हमारा-मोदी दोबारा’ अभियान होगा प्रारंभ

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पाण्डे ने बताया कि 18 मार्च को दोपहर 1.30 बजे प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गयी है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से ‘‘लक्ष्य हमारा-मोदी दोबारा’’ के अभियान की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की जायेगी। बैठक में मोर्चा पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, आयाम समिति के संयोजक, सह संयोजक उपस्थित रहेंगे।

पाण्डे ने बताया कि युवा मोर्चा का प्रत्येक कार्यकर्ता प्राणपण से जुटकर प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेगा और श्री नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने की ओर अग्रसर होगा।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26537419

Todays Visiter:5344