25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

बबली कोल गिरोह के साथी डकैत को उत्तरप्रदेश पुलिस ने पकड़ा

Previous
Next

दुर्दांत डकैत बबली कोल एवं लवलेश कोल को मारने के लिए उत्तरप्रदेश पुलिस ने दी मध्‍यप्रदेश पुलिस को बधाई

भोपाल, 20 सितंबर,2019/ मध्‍य-प्रदेश पुलिस द्वारा मार गिराए गए दुर्दांत डकैत बबली कोल एवं लवलेश कोल गिरोह के सदस्‍य एक लाख रुपए के इनामी दस्‍यु सोहन कोल उर्फ राजा भैया को उत्‍तरप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे भारी मात्रा में घातक हथियार भी बरामद किए हैं। इनमें दो अदद थर्टी स्प्रिंग फील्‍ड सेमी ऑटोमेटिक रायफल व एक 315 बोर की फैक्‍ट्री में निर्मित रायफल एवं 100 कारतूस शामिल हैं। ये हथियार डकैत बबली कोल एवं लवलेश कोल के थे। मध्‍यप्रदेश पुलिस से हुई मुठभेड़ में इन दोनों डकैतों के मारे जाने के बाद सोहन कोल व उनके साथी डकैत इन हथियारों को लेकर भाग गए थे।

चित्रकूट के तराई क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुकी इस गैंग के लीडर एवं दुर्दांत डकैत बबली कोल एवं लवलेश कोल को मार कर इस गिरोह के खात्‍मे में अहम योगदान देने के लिए मध्‍यप्रदेश पुलिस को उत्तरप्रदेश पुलिस ने धन्‍यवाद एवं बधाई दी है।

ज्ञात हो गत 15 सितंबर की रात सतना जिले के धारकुंडी व मझगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत वीरान गांव लेदरी के जंगली इलाके में हुई मुठभेड़ में मघ्‍यप्रदेश पुलिस ने  बबली कोल एवं लवलेश कोल को साहसिक मुठभेड़ में मार गिराया था। कुख्‍यात डकैत बबली कोल पर मध्‍यप्रदेश और उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा कुल मिलाकर साढ़े छ: लाख और लवलेश कोल पर एक लाख 80 हजार रूपये का इनाम घोषित था। इन दोनों कुख्यात डकैतों के खिलाफ उत्तर-प्रदेश और मध्‍य-प्रदेश के विभिन्‍न पुलिस थानों में 100 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों राज्यों की पुलिस लिस्‍टेड बबली गैंग की धरपकड़ के लिए लगातार प्रयासरत थी।

उत्तरप्रदेश पुलिस के मुताबिक मध्‍यप्रदेश पुलिस द्वारा डकैत बबली कोल एवं लवलेश कोल को मेठभेड़ मे मार गिराए जाने के बाद इस गैंग के सदस्‍य सोहन, संजय व छोटा भैया अपनी जान बचाकर गैंग के असलहा एवं कारतूस लेकर भाग गए थे। भागे हुए डकैतों को पकड़ने के लिए उत्तरप्रदेश पुलिस एवं उसके डकैत विरोधी दस्‍ता द्वारा मानिकपुर थाना क्षेत्र के कल्‍याणपुर के जंगलों में लगातार कोम्बिंग की जा रही थी। बीते रोज इस जंगल में हुई मुठभेड़ के दौरान बबली कोल गिरोह के प्रमुख सदस्‍य सोहन कोल उर्फ राजा भैया को उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने पकड़ लिया। साथ ही इस गिरोह के असलहे भी बरामद कर लिये हैं। पकड़े गए डकैत ने उत्तरप्रदेश पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वह छुपाए गए हथियारों को लेने जंगल में आया था।

उत्तर प्रदेश पुलिस को यह सफलता प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक श्री सुजीत पांडेय एवं पुलिस उप महानिरीक्षक श्री दीपक कुमार के निर्देशन में मिली है। मध्‍यप्रदेश व उत्तरप्रदेश  के बुंदेलखंड इलाके में आम जनता को काफी अरसे से परेशान कर रहे इन डकैतों के सफाये से क्षेत्र में खुशी की लहर है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26601317

Todays Visiter:2999