19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

दिल्ली में हथियारों के तस्कर ग‍िरफ्तार, जखीरे में मिले एक से एक हथियार

Previous
Next

नई दिल्ली, 02 मई 2019, यूं तो देश की राजधानी दिल्ली हमेशा से ही अपराधियों  के रडार पर रही है, लेकिन एक बार फिर दिल्ली पुलिस के हत्थे बड़े हथियारों का जखीरा लगने के बाद दिल्ली पुलिस की नींद उड़ गई है. राजधानी में होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से एक बहुत बड़ा हथियारों का जखीरा बरामद किया है जिसमें 64 पिस्तौल,  एक सिंगल बैरल गन,  60 कारतूस और 69 मैगजीन शामिल हैं.

दरअसल स्पेशल सेल जानकारी मिली थी कि दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में दो हथियार तस्कर हथियारों के साथ आने वाले हैं. उसके बाद दिल्ली पुलिस ने निजामुद्दीन इलाके में ट्रैप लगाया और बच्चउ सिंह और अजय साल्वे नाम के दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और जब उनकी तलाशी ली गई तो पुलिस के भी होश उड़ गए क्योंकि उनके पास पुलिस ने 35 पिस्तौल बरामद की.

इसी के साथ ही एक और खुफिया जानकारी के बिनाह पर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के आईएसबीटी इलाके से ट्रैप लगाकर रंजीत सिंह उर्फ नीतू जाट नाम के हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया और जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपने एक और साथी की जानकारी दी. जिसे पुलिस को गिरफ्तार कर लिया है.

स्पेशल सेल  के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि  जिन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है गया है वे पिछले कई सालों से इसी तरह से दिल्ली-एनसीआर में अपराधियों को हथियार सप्लाई करने का काम किया करते थे. गिरफ्तार बच्चउ सिंह तो पिछले 15 सालों से हथियार सप्लाई करता था साथ ही उसपर हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट  के कई मुकदमे दर्ज हैं. वहीं दूसरी तरफ आईएसबीटी से गिरफ्तार रंजीत सिंह उर्फ नीतू जाट पिछले करीब 1 साल से हथियार तस्करी की दुनिया में बड़ा नाम बनता जा रहा था. जिसे समय रहते दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताब‍िक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जो हथियार हाथ लगे हैं तो बेहद फाइंड क्वालिटी के हैं. 65 हथियारों में 64 पिस्टल है और एक सिंगल बैरल गन और 60 कारतूस है. 64 पिस्तौलों में 24 सिंगल शॉट और 40 सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल हैं. जो क्वालिटी में बेहद अव्वल दर्जे की है.

आपको बता दें कि हथियार तस्कर यूपी और मध्य प्रदेश से एक पिस्तौल को करीब 8 से 10 हजार रुपये में खरीद कर लाते थे और करीब 20 से 25 हजार में अपराधियों को बेचा करते थे.

यह पहला मौका नहीं है जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इतना बड़ा हथियारों का जखीरा बरामद किया है. इससे पहले भी कई बार कई सिंडिकेट का दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में भंडाफोड़ किया है और बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां की हैं. साल 2019 की ही बात करें तो करीब 6 सिंडिकेट का दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पर्दाफाश किया है और करीब 300 हथियार बरामद किए हैं.

पुलिस बरहाल इन चारों हथियार तस्करों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. साथ ही इस एंगल से भी जांच की जा रही है कि कहीं लोकसभा चुनावों में इन हथियारों का इस्तेमाल तो  नहीं होना था.

साभार- आजतक

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26563951

Todays Visiter:7680