19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

अनुराग श्रीवास्तव बने विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता

Previous
Next

भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 1999 बैच के अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव को विदेश मंत्रालय का नया प्रवक्ता बनाया गया है। उन्होंने सोमवार को रवीश कुमार की जगह ली, जिन्हें अब राजदूत संबंधी असाइनमेंट पर भेजा गया है। श्रीवास्तव इससे पहले इथोपिया और अफ्रीकी यूनियन के राजदूत थे। 

इथोपिया में राजदूत बनाए जाने से पहले अनुराग श्रीलंका में भारतीय हाई कमीशन में राजनीतिक विंग के प्रमुख थे। वह यहां भारत के सहयोग से चलाए जा रहे विकास कार्यों की निगरानी में जुटे थे। वह संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में भी सेवा दे चुके हैं। वहां उन्होंने मानवाधिकार, शरणार्थी और व्यापार से जुड़े मुद्दों को निपटाया। वह दिल्ली में विदेश मंत्रालय में भी अलग-अलग पदों पर काम कर चुके हैं, जिसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान डिवीजन और एक्सटर्नल पब्लिसिटी डिवीजन शामिल हैं।

नई जिम्मेदारी मिलने के बाद श्रीवास्तव ने ट्वीट किया, 'भारतीय विदेश मंत्रालय का आधिकारिक प्रवक्ता की जिम्मेदारी मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है। नई भूमिका में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए मैं सभी के साथ निकटता से काम करने को लेकर आशान्वित हूं।'

श्रीवास्तव के पास इंजीनियरिंग और बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री है और भारतीय विदेश सेवा में आने से पहले वह कुछ समय के लिए कॉर्पोरेट सेक्टर में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से डिप्लोमैटिक स्टडीज में पोस्ट ग्रैजुएशन डिप्लोमा भी किया है।

साभार- ला हि

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26563779

Todays Visiter:7508