26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

इलाहाबाद: रोड शो के जरिए आमने सामने होंगे अमित शाह व राहुल-अखिलेश

यूपी में चौथे चरण के लिए आज शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। आज इलाहाबाद में दिग्गजों का जमावड़ा होगा। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव संयुक्त रोड शो करेंगे। रोड शो दोपहर 1.30 बजे शुरु होगा। वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी इलाहाबाद के अल्लापुर पुलिस चौकी से सुलाकी चौराहे तक रोड शो करेंगे। इलाहाबाद में गुरुवार को वोटिंग होनी है।

अमित शाह इलाहाबाद रोड शो में सजे-धजे ट्रक में यात्रा करेंगे और उनके साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और सिद्धार्थ नाथ सिंह जैसे नेता भी होंगे। दूसरी ओर शाह अगले हफ्ते वाराणसी में एक और रोड शो की अगुवाई करेंगे। प्रधानमंत्री के चुनाव क्षेत्र में अखिलेश यादव और राहुल गांधी के जॉइंट रोड शो की तारीख को बदलकर उसी दिन किए जाने की खबर है।

अखिलेश-राहुल के रोड शो का रूट
आनंद भवन- यूनिवर्सिटी चौराहा- मनमोहन पार्क- आनंद हॉस्पिटल- ट्रैफिक पुलिस चौराहा- सर्कुलर रोड चौराहा- एकलव्य चौराहा- पत्थर गिरजाघर- नगर निगम- रेलवे ओवर ब्रिज- इलाहाबाद रेलवे स्टेशन- नोरुल्लाह रोड- शौकत अली रोड से होते हुए गोल पार्क पर खत्म होगा। रोड शो से पहले राहुल गांधी सुबह 11.30 बजे रायबरेली जिले के डलमऊ के पखरौली ग्राम पंचायत मैदान पर जनसभा करेंगे।

अमित शाह के रोड शो का रूट
अल्लापुर पुलिस चौकी से सुलाकी चौराहे तक। दो विधानसभाओं में 5.5 किमी यात्रा करेंगे बीजेपी अध्यक्ष। पांच गाड़ियों के काफिले में 3.5 घंटे तक करेंगे जनता से संवाद।

साभार: लाइव हिंदुस्तान

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26612627

Todays Visiter:6726