19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले अवैध कॉल सेंटर मामले की जांच में अमेरिकी एजेंसी F.B.I.करेगी साइबर पुलिस भोपाल की मदद

Previous
Next

विशेष पुलिस महानिदेशक (साइबर) श्रीमति अरुणा मोहन राव एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजेश गुप्ता के मार्गदर्शन तथा पुलिस अधीक्षक, साइबर श्री राजेश सिंह भदौरिया के निर्देशन में साइबर थाना भोपाल की टीम द्वारा दिनांक 31/08/18 को भोपाल के इन्द्रपुरी इलाके से संचालित किये जा रहे अवैध कॉल सेंटर जिसके माध्यम से अमेरिकी नागरिकों को लॉ डिपार्टमेंट का अधिकारी बनकर ठगा जा रहा था, पर रेड करके साइबर पुलिस भोपाल ने कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया था जो वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है |

साइबर एवं उच्च तकनीकी अपराध थाना भोपाल द्वारा अमेरिकी नागरिकों से ठगी के मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास से संपर्क किया गया था | जिसके उपरांत अमेरिकी एजेंसी F.B.I. के अधिकारियों ने साइबर पुलिस भोपाल के पुलिस अधिकारियों को अपराध की जानकारी साझा करने हेतु अमेरिकी दूतावास, दिल्ली बुलाया था | जिसके उपरांत विशेष पुलिस महानिदेशक (साइबर) श्रीमति अरुणा मोहन राव के निर्देशानुसार साइबर एवं उच्च तकनीकी अपराध थाना भोपाल में पदस्थ निरीक्षक अभिषेक सोनेकर एवं उपनिरीक्षक अनुज समाधिया ने दिनांक 12/10/2018 को अमेरिकी दूतावास, दिल्ली पहुंचकर F.B.I. एजेंसी के अधिकारियों से मुलाकात की | F.B.I. ने अमेरिका से संबंधित तथ्यों पर साक्ष्य उपलब्ध करने हेतु सहमती प्रदान की है | साथ ही F.B.I. ने अवैध कॉल सेंटर पर कार्यवाही करने के लिए साइबर पुलिस भोपाल की सराहना भी की | F.B.I. अब अमेरीका में उन लोगो से संपर्क करने का प्रयास करेगी जिनसे आरोपियों ने धोखाधड़ीपूर्वक वित्तीय ठगी की थी | इसके अलावा अमेरिका से भारत में राशि किस माध्यम से आरोपियों द्वारा प्राप्त की गई इस पहलू की भी जांच की जा रही है |    

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26563466

Todays Visiter:7195