26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

कोरोना वायरस संक्रमण के विरूद्ध अभियान में सभी धर्मगुरूओं से सहयोग की अपील

Previous
Next

मुख्य सचिव रेड्डी ने मंत्रालय में ली धर्मगुरूओं की बैठक

भोपाल : शनिवार, मार्च 21, 2020, मुख्य सचिव एम.गोपाल रेड्डी ने कहा है कि नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये आवशयक उपाय अपनाने में लगातार सर्तकता बरतने की जरूरत है। जिन देशों में इसका संक्रमण अधिक फैला है, उससे सबक लेते हुए हम यह सुनिश्चित करें कि व्यक्तिगत रूप से हमसे अपनी सुरक्षा में कोई चूक ना हो। श्री रेड्डी मंत्रालय में आयोजित धर्म गुरूओं की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

मुख्य सचिव श्री रेड्डी ने सभी धर्मगुरूओं से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रयासों में विभिन्न समुदायों को व्यापक स्तर पर जोड़ने की अपील की। श्री रेड्डी ने कहा कि धर्म गुरूओं की समझाईश से यह सुनिश्चित हो सकेगा कि एक स्थान पर एक समय में अधिक भीड़ एकत्रित ना हो। धार्मिक समारोह, त्योहार,शादी-विवाह आदि के आयोजनों में भी सावधानी बरती जाये।

प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्रीमती पल्लवी जैन गोविल ने कोरोना वायरस संक्रमण रोकने की दिशा में प्रदेश में किये जा रहे प्रयासों तथा वर्तमान स्थिति की जानकारी दी। संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे उपायों की जानकारी दी। कलेक्टर श्री तरूण पिथौडे ने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये घर में रहना ही सबसे कारगर उपाय है। उन्होंने सभी धर्म गुरूओं से इस दिशा में प्रयास करने का अनुरोध किया।

बैठक में मंहत श्री अनिल आनंद, शहर काजी, नायब काजी, पीर साहब, फॉदर मार्या सुबेस्टाईन, श्री पूज्य भन्ते शाक्य पुत्र सागर, श्री कमल अजमेरा तथा श्री परमवीर सिंह ने उनके स्तर पर जारी प्रयासों की जानकारी देते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, भोपाल संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री इरशाद वली बैठक में उपस्थित थे।

सोशल डिस्टेंसिंग मापदंड का पालन सुनिश्चित करें : मुख्य सचिव श्री रेड्डी

मुख्य सचिव श्री एम. गोपाल रेड्डी ने नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये सोशल डिस्टेंसिंग मापदंड का पालन कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये समस्त सामूहिक एवं सार्वजनिक गतिविधियों, कृषि उपज मंडियों और उपार्जन केन्द्रों, ग्रामीण तथा नगरीय हाट-बाजारों और समस्त सब्जी मंडियों सहित धार्मिक, सामाजिक, पारंम्परिक साहित्यिक, खेलकूद और सांस्कृतिक आयोजनों से संबंधित गतिविधियों के सुनियोजित विनियमन के संबंध में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आदेश जारी किये गये हैं । श्री रेड्डी ने कहा है कि जिला स्तर पर इन बिन्दुओं का पालन सुनिश्चित किया जाये । मुख्य सचिव नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये प्रदेश में जारी गतिविधियों की मंत्रालय में वीडियो कॉफ्रेंस द्वारा समीक्षा कर रहे थे।

वीडियो कॉफ्रेंस में प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्रीमती पल्लवी जैन गोविल ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण और बचाव के बेहतर समन्वय के लिये संभाग स्तर पर उपायुक्त और जिला स्तर पर अपर कलेक्टर अथवा अनुविभागीय अधिकारी स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामांकित किया जा रहा हैं। जन सामान्य को आवश्यक जानकारी, मेडिकल परामर्श और सुझाव उपलब्ध कराने के लिये हेल्थ हेल्प लाईन सेवा 104 में कार्यरत स्टाफ को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है ।

वीडियो कॉफ्रेंस में प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं चिकित्सा शिक्षा श्री संजय कुमार शुक्ल, प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्री शिवशेखर शुक्ला, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, संभागायुक्त भोपाल श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, आयुक्त नगरीय विकास श्री पी. नरहरि सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे । वीडियो कांफ्रेंस में समस्त संभागायुक्त, सभी जिलों के कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम, पुलिस महानिरीक्षक , उप पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन ने भाग लिया ।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26608549

Todays Visiter:2648