25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता भोपाल में 5 से 0 दिसम्‍बर तक

Previous
Next

अखिल भारतीय स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा इस वर्ष 17वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन मध्यप्रदेश पुलिस की मेजबानी में 5 से 9 दिसम्बर, 2017 तक स्थानीय बोट क्लब, बड़ा तालाब, भोपाल में किया जा रहा है। इस अवसर पर कुल 21 राज्यों, केन्द्रशासित प्रदेशों तथा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कुल 435 प्रतिभागियों द्वारा इस प्रतियोगिता में भाग लिया जावेगा।

पूर्व में वर्ष 2005, 2007 तथा 2013 में भी मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा इन प्रतियोगिताओं की मेजबानी की गई है। वर्ष 2002 में आॅल इन्डिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा पुलिस खेलों में वाटर स्पोर्ट्स को सम्मिलित किया गया, जिसमें मध्यप्रदेश पुलिस के द्वारा अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए 12 स्वर्ण, 3 रजत तथा 6 कांस्य पदक अर्जित किये गये। मध्यप्रदेश पुलिस की अखिल भारतीय पुलिस खेल स्पर्धाओं में मेजबानी का तथा वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में गौरवशाली इतिहास रहा है। इसी परम्परा को कायम रखते हुए प्रतियोगिता हेतु आने वाली टीमों को समस्त मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण आवासीय स्थलों पर रूकने की व्यवस्था की गई है।
इसके साथ ही मध्यप्रदेश क्याकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन तथा रोइंग फेडरेशन आॅफ इन्डिया द्वारा अपने उच्च स्तरीय राष्ट्रीय अम्पायरों तथा जजेस की उपलब्धता सुनिश्चित की है ताकि प्रतियोगिता को परम्परा अनुसार भव्यता प्रदान की जा सके।

कार्यक्रम का उद्घाटन शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन द्वारा 05 दिसम्बर को बोट क्लब, बड़ा तालाब पर किया जावेगा। इस प्रतियोगिता के सुगम संचालन हेतु खेल एवं युवा कल्याण विभाग का भी व्यापक तथा सतत सहयोग प्राप्त किया जा रहा है। संपूर्ण प्रतियोगिता में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों का योगदान भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के इतिहास में प्रथम बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कार्बन फाइबर की समस्त बोट्स में प्रतियोगिता संपादित कराई जा रही है।

साथ ही प्रतियोगिता में राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के स्तर के अनुरूप पहली बार फोटो फिनिश कैमरा तथा आधुनिकतम तकनीकी का भी उपयोग किया जावेगा जिससे प्रतिभागियों को उनकी प्रतिभा प्रदर्शन का भरपूर अवसर प्राप्त हो सके तथा किसी भी प्रकार की विरोधाभास परिस्थितियों का सुविधापूर्वक समाधान किया जा सके। प्रतियोगिता में डोपिंग आदि से बचाव हेतु भी नेशनल एन्टी डोपिंग एसोसिएशन का भी सहयोग प्राप्त किया जा रहा है।

05 दिवस तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में केनोइंग, क्याकिंग तथा रोइंग की कुल 26 प्रतियोगिताएं संपादित कराई जावेंगी जिसमें लगभग 180 पदकों (60 स्वर्ण, 60 रजत तथा 60 कांस्य) हेतु विभिन्न राज्यों तथा अर्द्धसैनिक बलों की टीमें अपना जौहर दिखायेंगी। 08 दिसम्बर 2017 को समस्त प्रतियोगियों एवं टीम मैनेजरों हेतु पुलिस परम्परा अनुसार ‘‘बड़ाखाना एवं सांस्कृतिक संध्या’’ का आयोजन भी स्थानीय मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम में किया जावेगा, जिससे प्रतियोगिता में अन्य राज्यों से आये पुलिस बल को मनोरंजन का पर्याप्त अवसर प्राप्त हो।

प्रतियोगिता को भव्य तथा आकर्षक बनाने हेतु मध्यप्रदेश पुलिस के मुखिया ऋषि कुमार शुक्ला, पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश,  केनोइंग/क्याकिंग एसोसिएशन के महासचिव बलवीर सिंह कुशवाह एवं रोइंग फेडरेशन आॅफ इन्डिया के महासचिव  जे.एस.फड़नीस का कुशल मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशन सतत रूप से प्राप्त हो रहा है।
प्रतियोगिता के संरक्षक पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला तथा मुख्य आयोजन समिति के अध्यक्ष डाॅ. एस.एल.थाउसेन, आयोजक सचिव दीपक वर्मा, उमनि, विसबल, म.क्षेत्र एवं पुलिस मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में गठित विभिन्न समितियों द्वारा इस प्रतियोगिता को संपादित कराया जाना है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26604414

Todays Visiter:6096