25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

आखिरकार प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेसी फोबिया से कब मुक्त होंगे..

Previous
Next

गांधी-परिवार व 60 सालों को भूल, मोदी यह बतायें उन्होंने क्या किया: अरूण यादव

भोपाल 17 दिसम्बर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने शुक्रवार को संपन्न भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपने ढाई वर्षीय शासनकाल की घोर असफलताओं को भुलाने के लिए बार-बार पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी, उनके सुदीर्घ शासनकाल और उनकी ऐतिहासिक उपलब्धियों को बजाय स्वीकारने के उसके विपरीत विषवमन किये जाने की घोर निंदा करते हुए कहा है कि आखिरकार श्री मोदी कांग्रेस, गांधी परिवार और 60 वर्षों के शासनकाल के फोबिया से कब मुक्त होंगे?

आज यहां जारी अपने बयान में श्री यादव ने कहा है कि श्री मोदी जिस भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती गांधी को बार-बार कोसने की अप्रभावित व नाकाम कोशिश कर रहे हैं, शायद वे यह भूल रहे हैं कि उन्हीं श्रीमती इंदिरा गांधी ने 1969 में देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बैंकों का राष्ट्रीयकरण, 1971 में प्रिवीपर्स की समाप्ति, पाकिस्तान का विभाजन, 90 हजार पाकिस्तानी सैनिकों का सशस्त्र आत्मसमर्पण,  हरित-क्रांति और गरीबी हटाओ के नारे के साथ बड़े ही ऐतिहासिक फैसले लिये और इन्हीं निर्णयों के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्कालीन प्रमुख स्वर्गीय गुरू गोलवलकर व पूर्ववर्ती एनडीए सरकार के दौरान प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें भारतीय संसद में खुले मन से तमाम राजनैतिक व व्यक्तिगत ईष्याओं को भूल उन्हें ‘‘दुर्गा’’ की उपाधि से सम्मानित करने से गुरेज नहीं किया था, आज वे मूल्य और आदर्श कहां लुप्त हो गये हैं?

यादव ने कहा कि बार-बार कांग्रेस शासन को कोसे जाने पर प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें यह स्मरण भी दिलाया है कि जब पूरे विश्व में आर्थिक मंदी का दौर था, तब यूपीए सरकार के दौरान प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह का ही राजनैतिक पराक्रम था, जिसने भारतीय अर्थव्यवस्था को डांवाडोल नहीं होने दिया। आज क्या कारण है कि 282 सीटें जीतकर मोदी के नेतृत्व में काबिज सरकार आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक, निरंतर बढ़ती हुई महंगाई सहित हर मोर्चे पर गंभीर असफलताओं के साथ खड़ी हुई है? खेल भावनाओं के साथ भारतीय राजनीति की मान्य परंपराओं व मूल्यों को स्थापित करें, ताकि इतिहास उन्हें एक गंभीर नेता के रूप में याद रखे।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26605761

Todays Visiter:7443