20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

Aa -Ha App का सर्वर नियंत्रण मप्र पुलिस के पास

Previous
Next

अशासकीय व्यक्ति भी कर सकते है उपयोग

भोपाल 27 अक्टूबर। सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग के साथ ही इन पर सुरक्षा के सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में एप्लीकेशन Aa-Ha एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर सुरक्षित तरीके से संदेशों का आदान प्रदान किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन का सर्वर पुलिस मुख्यालय में ही स्थित है और किसी प्रकार के मैसेज को स्टोर नहीं करता और न ही अन्य किसी cloud server पर भेजता पर भेजता है। इसलिए इसमें गोपनीयता भंग होने की आशंका नहीं है । यह एप्लीकेशन न केवल पुलिस के लिए बल्कि संपूर्ण शासन स्तर पर भी उपयोग किया जा सकता है । यह प्लेटफार्म ना केवल शासन के बल्कि अशासकीय व्यक्ति भी इसका उपयोग कर सकते है। इससे गोपनीयता को कोई नुकसान नहीं होता। इस पूरे एप्लीकेशन के सोर्स कोड का नियंत्रण मध्यप्रदेश पुलिस के पास में है और यह सुरक्षित मोड पर बिना किसी वायरस अटैक के संचालित होता है।

हाल ही में मैसेजिंग के लिए इंटेलीजेंस ब्यूरो भारत सरकार द्वारा एक वर्कशॉप आयोजित की गई थी । वर्कशॉप में कई राज्यों द्वारा यह बात उठाई गई कि जिस प्रकार से निजी ईमेल सर्वर शासकीय संचार के लिए सुरक्षित माध्यम नहीं है , उसी प्रकार सोशल मीडिया whatsApp , Skype आदि पर भी संचालित शासकीय संचार सुरक्षित नहीं है । उसके लिए आवश्यक यह है कि एक ऐसा शासकीय प्लेटफार्म हो जिस पर इस चिंता के बिना संदेशों का आदान - प्रदान किया जा सकें।

Aa-Ha App की खूबियां
1.    डाटाबेस सर्वर म.प्र. पुलिस के पास होने से डाटा पूर्ण रूप से सुरक्षित।
2.    SMS कोड द्वारा वेरीफिकेशन।
3.    सभी contacts मोबाइल फोन द्वारा आसानी से import किये जा सकते हैं, तथा नम्बर ऑफलाइन में भी QR code एवं Search by ID के माध्यम से भी add किया जा सकता है।
4.    अधिक से अधिक ग्रुप बनाने की सुविधा।
5.    video, Audio, PDF, DOCX, XLS, Images एवं VCF Files को आसानी से     भेज सकते है।
6.    PPT-Push to talk सुविधा की उपलब्धता।
7.    अपनी User Location ग्रुप या सिंगल यूजर को आसानी से भेजी जा   सकता है।
8.    नये यूजर को SMS और EMAIL के माध्यम से Invite करने की सुविधा।
9.    Group चेटिंग की सुविधा।
10.    सुविधानुसार प्रोफाइल पेज तैयार किया जा सकता है।
11.    डिलिट एकाउंट द्वारा पूर्ण रूप से एकाउंट डिलिट किया जा सकता है।
12.    किसी भी नम्बर को ब्लॉक/अनब्लॉक करने की सुविधा।
13.    चेट को आनलाइन व ऑफलाइन कर सकते है।
14.    किसी भी ग्रुप चैट से तत्काल बाहर होने की पूर्ण सुविधा।
15.    नोटिफिकेशन अलर्ट।
16.    स्टीकर शॉप के माध्यम से विभिन्न प्रकार के स्टीकर भेज सकते है।              
Aa-Ha Apps Inastall djus ds Steps –
1)    Direct download through link:
Link: http://app-aaha.com/aaha_android.apk
2)    After Download Start Application

3)    Given Valid Phone Number

4)    Agree Application Terms & Condition

5)    Verifying our number for receiving verification code

6)    Receive Verification code & Enter In APP

7)    Enter Your Name:  Should be Full Name

8)    Synchronize you contacts:  Just Wait

9)    Go to Contacts

10)    Start using Aa-ha App.


Aa-Ha Apps Inastall djus ds Steps –
1)    Direct download through link:
Link: https://itunes.apple.com/in/app/aa-ha!/id982537674?mt=8
Or
Direct search string-  Aa-Ha!  in App Store of Apple
2)    After Download Start Application

3)    Given Valid Phone Number

4)    Agree Application Terms & Condition

5)    Verifying our number for receiving verification code

6)    Receive Verification code & Enter In APP

7)    Enter Your Name:  Should be Full Name

8)    Synchronize you contacts:  Just Wait

9)    Go to Contacts

10)    Start using Aa-ha App.

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26569930

Todays Visiter:5023