20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

सिंहस्थ में रोजाना डेढ़ लाख श्रद्धालुओं को मिलेगा रियायती दर पर खाद्यान्न

Previous
Next
उज्जैन में 22 अप्रैल से 21 मई तक होने वाले सिंहस्थ के दौरान सिंहस्थ मेला क्षेत्र में लगभग डेढ़ लाख साधु-संत और उनके अनुयायियों को 60 दिन तक प्रतिदिन 500 ग्राम खाद्यान्न, 150 ग्राम शक्कर और प्रति व्यक्ति प्रतिदिन एक लीटर केरोसिन रियायती दर पर उपलब्ध करवाया जायेगा। इसके लिये सिद्धवट, काल भैरव, गढ़कालिका सेक्टर में 6, मंगलनाथ, खिलचीपुर, खाक चौक में 13, रंजीत, दत्त अखाड़ा, मुल्लापुरा, उजड़खेड़ा, भूखी माता में 17, हरसिद्धि, नरसिंह घाट, लालपुर एवं चिंतामन गणेश सेक्टर में 4, इस तरह पूरे मेला क्षेत्र में 40 अस्थायी उचित मूल्य दुकान स्थापित की जायेगी।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने सिंहस्थ के दौरान प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की जरूरत का आकलन किया है। गेहूँ प्रति व्यक्ति 350 ग्राम, 60 दिन के लिये 21 किलोग्राम का वितरण किये जाने का अनुमान लगाया गया है। इस तरह डेढ़ लाख सदस्य के लिये 3150 मीट्रिक टन गेहूँ, प्रति व्यक्ति 150 ग्राम चावल प्रतिदिन के मान से 60 दिन के लिये 9 किलोग्राम प्रति सदस्य के हिसाब से डेढ़ लाख लोगों के हिसाब से 1350 मीट्रिक टन चावल, इसी तरह डेढ़ लाख लोगों के लिये 1350 मीट्रिक टन शक्कर, 90 मीट्रिक टन नमक और 300 किलो लीटर केरोसिन की आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से 1000 मीट्रिक टन गेहूँ और 50 मीट्रिक टन चावल भी खुले बाजार में विक्रय के लिये उपलब्ध रहेगा।

60 हजार गैस सिलेण्डर की खपत

सिंहस्थ मेला क्षेत्र में प्रत्येक सेक्टर में 16 अस्थायी गैस एजेंसी की स्थापना की जा रही है। सिंहस्थ में साधु-संत और उनके अनुयायियों को 5 किलो के सिलेण्डर वितरित किये जायेंगे। मेला अवधि में 60 हजार सिलेण्डर की खपत का अनुमान लगाया गया है। सिंहस्थ के दौरान उज्जैन नगर एवं उज्जैन पहुँच मार्गों पर 53 पेट्रोल-डीजल पम्प संचालित हो रहे हैं। इनकी भण्डारण क्षमता 1101 किलोलीटर पेट्रोल और 1612 किलोलीटर डीजल की है। वर्तमान में पेट्रोल 56 हजार लीटर और डीजल की प्रतिदिन औसत खपत 76 हजार लीटर है। सिंहस्थ में पेट्रोल एक लाख 32 हजार लीटर और डीजल एक लाख 66 हजार लीटर की खपत का अनुमान लगाया गया है। सिंहस्थ के दौरान खाद्यान्न, गैस सिलेण्डर और पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये 16 सहायक आपूर्ति अधिकारी, 44 कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सहित लगभग 100 व्यक्ति का अमला लगातार काम करेगा। इन कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिलवाया गया है।

सिंहस्थ में दत्त अखाड़ा क्षेत्र में बनेगा विशाल मीडिया सेंटर

उज्जैन में 22 अप्रैल से 21 मई तक होने वाले सिंहस्थ के दौरान स्थानीय एवं देश-विदेश के मीडिया को कव्हरेज संबंधी सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करवाये जाने के लिये दत्त अखाड़ा क्षेत्र में जनसम्पर्क विभाग द्वारा 10 हजार वर्ग फीट जमीन पर एक विशाल मीडिया सेंटर बनाया जा रहा है। जनसम्पर्क विभाग ने मीडिया सेंटर की भूमि का आधिपत्य प्राप्त कर लिया है।

दत्त अखाड़े पर बनाया जा रहा मीडिया सेंटर हाईटेक होगा। इसमें दूरदर्शन द्वारा किये जाने वाले कव्हरेज की डाउन लिंक तथा लाइव टेलीकास्ट सुविधा उपलब्ध रहेगी। मीडिया सेंटर में ऑप्टीकल फाइबर युक्त हाई स्पीड इंटरनेट, 50 कम्प्यूटर सेट, कम्प्यूटर हॉल, वीडियो कन्वर्टर एफटीपी सुविधा के साथ 20 कम्प्यूटरयुक्त हॉल भी रहेंगे। मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग के लिये 300 सीट क्षमता का हॉल भी तैयार किया जा रहा है। चार एलसीडी टी.वी. सेट, 5 कक्ष अधिकारियों के लिये, 5 कक्ष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और वरिष्ठ संपादकों के लिये भी रहेंगे। मीडिया सेंटर में जन-सुविधा और डोरमेट्री की भी व्यवस्था रहेगी। मीडिया सेंटर में 50 मोबाइल रिचार्जिंग पाइंट भी बनाये गये हैं। इसके अलावा फैक्स और स्केनिंग मशीन भी उपलब्ध रहेगी।

मंगलनाथ पर भी मीडिया सेंटर

दत्त अखाड़े की तरह मंगलनाथ क्षेत्र में भी मीडिया सेंटर बनाया जा रहा है। इसका आकार 8000 वर्ग फीट रहेगा। मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग को छोड़कर सभी सुविधा रहेगी। मीडिया की सुविधा के लिये मेला क्षेत्र में 16 उप-मीडिया सेंटर भी बनाये जा रहे हैं। उप-मीडिया सेंटर्स में ब्रॉडबेंड कनेक्शन, कम्प्यूटर सेट, फोटोकॉपी मशीन, हाई स्पीड प्रिंटर, स्केनर और मोबाइल रिचार्ज के पाइंट भी रहेंगे।

पास के आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित

सिंहस्थ-2016 के व्यापक प्रचार-प्रसार और कव्हरेज के लिये देश-विदेश से उज्जैन आने वाले संचार प्रतिनिधियों की सुगमता के लिये जनसम्पर्क विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। देश के विभिन्न मीडिया संस्थान से आने वाले संचार प्रतिनिधि http://proujjain.com/presspassindia लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार इंटरनेशनल मीडिया के प्रतिनिधि http://proujjain.com/presspassinternational लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय उज्जैन की वेबसाइट proujjain.com पर जाकर भी प्रेस-पास के लिये ऑनलाइन फार्म भरे जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2016 तय की गयी है। प्रदेश के संचार प्रतिनिधियों के आवेदन जनसम्पर्क संचालनालय भोपाल के माध्यम से प्राप्त किये जाने की व्यवस्था है। उज्जैन की प्रेस को संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय उज्जैन द्वारा प्रेस-पास उपलब्ध करवाये जायेंगे।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26567772

Todays Visiter:2865