19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

9 नगरीय निकायों में बीजेपी, 9 में कांग्रेस और एक में निर्दलीय अभ्यर्थी विजयी

Previous
Next

राजकाज न्‍यूज, भोपाल

मध्‍यप्रदेश में हुए नगरीय निकायों के चुनावों में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भरपूर मेहनत भी अपेक्षित परिणाम नहीं दिला सकी। लेकिन कांग्रेस की एकजुटता के संदेश से जनता पर असर पड़ा हैं। यही कारण है कि उसके पक्ष में परिणाम आए। मामला 9-9 की बराबरी पर छूटा। एक परिणाम निर्दलीय के पक्ष में गया हैं। 19 नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष पद पर हुए चुनावों के नतीजों ने कांग्रेस को राहत की सांस दी है। कुल 19 परिषदों में से 9 भाजपा को, 9 कांग्रेस को और शेष बची एक सीट निर्दलीय ने जीती है।

बीजेपी के कब्जे वाली धार, मनावर, सरदारपुर, धरमपुरी, खेतिया, अंजड़ निकाय को कांग्रेस ने छीन ली। वहीं, कांग्रेस के कब्जे वाली कुक्षी, डही, पीथमपुर, राजपुर और ओंकारेश्वर सीट बीजेपी ने छीनी और जीत हासिल की। नगरीय निकायों में हुई मतगणना के बाद घोषित रिजल्ट में 19 नगरीय निकायों में 9 में भारतीय जनता पार्टी, 9 में कांग्रेस और एक में निर्दलीय अभ्यर्थी को विजयी घोषित किया गया है।



अध्यक्ष को पद से वापस बुलाये जाने के लिये हुए निर्वाचन में नगर परिषद अकोड़ा जिला भिण्ड का परिणाम यथावत रहा। नगर परिषद करनावद जिला देवास और नगर परिषद खिलचीपुर जिला राजगढ़ में अध्यक्ष को पद से वापस बुलाये जाने का परिणाम घोषित किया गया है। नगर परिषद सेमरिया जिला रीवा की मतगणना न्यायालयीन प्रकरण के कारण रोक दी गई थी।

मतगणना के बाद 19 नगरीय निकायों में भारतीय जनता पार्टी के 194, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के 145 और 13 पार्षद निर्दलीय विजयी घोषित किये गये हैं। नगरीय निकाय राघौगढ़ में बीजेपी-4, आईएनसी-20, जैतहरी- बीजेपी-5, आईएनसी-5, निर्दलीय-5, ओंकारेश्वर- बीजेपी-12, आईएनसी-3, बड़वानी- बीजेपी-11, आईएनसी-13, सेंधवा- बीजेपी-20, आईएनसी-4, खेतिया- बीजेपी-13, आईएनसी-2, पानसेमल- बीजेपी-12, आईएनसी-1, पलसूद- बीजेपी-9, आईएनसी-6, राजपुर- बीजेपी-10, आईएनसी-5, अंजड़- बीजेपी-0, कांग्रेस-14, निर्दलीय-1, धार- बीजेपी-16, आईएनसी-12, निर्दलीय-2, मनावर- बीजेपी-7, आईएनसी-8, पीथमपुर- बीजेपी-22, आईएनसी-9, धरमपुरी- बीजेपी-5, आईएनसी-9, धामनौद- बीजेपी-12, आईएनसी-3, कुक्षी- बीजेपी-13, आईएनसी-2, राजगढ़- बीजेपी-6, आईएनसी-9, सरदारपुर- बीजेपी-2, आईएनसी-13 और डही में बीजेपी के 11, आईएनसी के 3 और एक निर्दलीय पार्षद विजयी हुआ है।

इसके साथ ही सरपंचों के 90 आम निर्वाचन और 73 उप निर्वाचन के परिणाम भी घोषित किये गये हैं। जिला पंचायत सदस्य के 3 और जनपद पंचायत सदस्य के 15 सदस्यों के उप निर्वाचन के परिणाम भी घोषित किये गये हैं।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26558495

Todays Visiter:2224