26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में अवैध हथियारों की तस्करी, खरीद-फरोखत करने वाले 08 आरोपी गिरफ्तार

Previous
Next

आरोपियों से 12 अवैध हथियार (पिस्टल/कट्टे/रिवाल्वर) सहित 08 जिन्दा कारतूस पुलिस ने किये बरामद
कार्यवाही में अवैध हथियार बनानें वाला धार निवासी, सिकलीगर भी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 09 जनवरी 2018- शहर में अवैध हथियारों की खरीद/फरोखत, परिवहन व उनके विनिर्माण को रोकने के लिये तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ कर, आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) मो. युसुफ कुरैद्गाी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच की एक टीम को इस कडी में कार्यवाही करनें हेतू समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।

उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर ऐसे अपराधियों की पतारसी की गई। कार्यवाही करनें के दौरान जानकारी मिली कि सिकलीगरों व्दारा लगातार अवैध हथियारों कानिर्माण कर इन अवैध हथियारों को इंदौर शहर व उसके आसपास बेचा जा रहा है। उक्त जानकारी के आधार पर सम्पर्क सूत्रों से ज्ञात हुआ कि दिनांक 08/01/18 को लालबाग जिला धार निवासी सिकलीगर मैहरसिहं पिता जशवंतसिहं सिकलीगर अवैध हथियारों की डिलेवरी देने इंदौर आ रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच इंदौर व थाना जूनी इंदौर की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर, सिकलीगर व उसके साथ एक अन्य व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया। पकड़े गये सिकलीगर का नाम 1. मैहरसिहं पिता जशवंतसिंह सिकलीगर उम्र 37 साल नि. लालबाग जिला धार म.प्र. व उसके साथी का नाम मनीष पिता भगवानसिहं चौहान उम्र 44 साल नि. 1228 भागीरथपुरा इंदौर, जों अवैध हथियार खरीदनें के लिए आया था। आरोपियों की तलाशी लेने पर 3 कट्टे व 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। आरोपी मैहरसिहं से  पूछताछ करने पर आरोपी ने इंदौर शहर में कई लोगों को अवैध हथियार बेचना स्वीकार किया व उनके नामों का खुलासा किया जिन्हें उसने अवैध हथियार बेचे थे।

पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी मैहरसिहं सिकलीगर कई सालों से अवैध हथियारों का निर्माण करता आ रहा हैव उन हथियारों को इंदौर शहर व उसके आसपास के सामावर्ती इलाकों में बेचने का काम कर रहा है, आरोपी मैहरसिहं सस्ते दामों में कच्चा लोहा खरीद कर उनसे पिस्तोल व देशी कट्टे बनाता था, इन पिस्तोल को 15000-20000 रुपये में ग्राहक को बेच देता था। अन्य आरोपी मनीष चौहान भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है जो शराब व जुआ सट्टे खेलने का आदि है ।
मैहरसिहं से प्राप्त जानकारी के आधार पर बाणगंगा निवासी  3. अनिल पिता मनोहरलाल बौरासी उम्र 31 साल नि. 518 भागीरथपुरा रुचि टेन्ट हाऊस के पास वाली गली इंदौर  4. सोनू उर्फ सूरज पिता आनन्दसिहं चौहान उम्र 27 साल नि. 563 भागीरथपुरा इंदौर म.प्र.  5.लेखराज यादव पिता राजाराम यादव उम्र 38 साल नि. 633 भागीरथपुरा इंदौर 6. शत्रुध्न पिता उमाशंकर निसाद उम्र 36 साल नि. न्यूप्रिंस नगर बाणगंगा इंदौर 7. सौरभ पिता श्रवण कटियार जाति कुर्मी उम्र 24 साल नि.98 कुम्हारखाडी इंदौर को क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने पुलिस थाना बाणगंगा के साथ संयुक्त कार्यवाही में पकड़ा गया।  उपरोक्त आरोपियों से 8 देशी कट्टे, पिस्तोल व 4 जिन्दा कारतूस बरामद हुए।

पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी अनिल बौरासीकई सालों से सिकलीगर मैहरसिहं से जुड़ा हुआ है जिसने कई बार मैहरसिहं से हथियार की खरीद फरोखत की है व अपने अन्य साथियों को भी हथियार दिलवाये है । आरोपी अनिल के खिलाफ पूर्व में आर्म्‌स एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबध्द है। इसी प्रकार आरोपी सोनू व सूरज भी सिकलीगर से पिछले 4-5 सालों से जुडें है, जिनका सिकलीगर गिरोह से अच्छा सम्पर्क है व आरोपी सोनू के खिलाफ थाना बाणगंगा अन्तर्गत अवैध हथियार व अन्य अपराध पंजीबध्द है। इसी प्रकार मैहरसिहं सिकलीगर से प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना हीरानगर पुलिस के साथ क्राईम ब्रांच द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी 8. शुभम पिता विजयसिहं पंवार उम्र 19 साल नि. लवकुश विहार कालोनी एमआर.10 इंदौर को गिरफ्तार किया गया आरोपी के पास से एक पिस्टल जिन्दा कारतूस सहित बरामद किया आरोपी शुभम शराब व अन्य मादक पदार्थों के सेवन का आदी है इसी वजह से आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो  गया ।

विगत कुछ वर्षो मे हुई आपराधिक वारदातों मे जानकारी सामने आई थी कि इन वारदातों मे ज्यादातर अवैध हथियारों की सप्लाई शहर की सीमा से जुडे अन्य जिलों के सिकलीगरो द्वारा प्रमुख रुप सेकी जाती रही है। इसी के मद्देनजर क्राइम ब्रांच इन्दौर द्वारा अपने आसूचना संकलन के माध्यम से उपरोक्त बदमाशों को पकड़कर उनके कब्जे से 12 अवैध हथियार 08 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। इस कार्यवाही मे थाना बाणगंगा, जूनीइन्दौर, हीरानगर द्वारा क्राईम ब्रांच के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियों को पकडे जाना मे योगदान प्रदान कर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।

क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस व्दारा अभी तक 200 से ज्यादा अवैध हथियारों को बरामद किया जा चुका है व इन हथियारों को निर्माण करने व इनकी खरीद फरोखत करने वाले  आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा चुकी है, जिससे शहर मे कुखयात अपराधियों द्वारा हथियार खरीद कर उनका दुरुपयोग कर होने वाली घटनाओ मे कमी आई है ।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26608119

Todays Visiter:2218