26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

इंडोनेशिया में 6.9 तीव्रता का भूकंप, लोमबोक दहला

Previous
Next

इंडोनेशिया में रविवार शाम भारतीय समयानुसार 08.26 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं आ रही है.

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि 6.9 तीव्रता के इस भूकंप का केंद्र इंडोनेशियाई द्वीप लोमबोक में है. एक दिन में दूसरी बार है जब इस इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले रविवार सुबह में भी 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे पहले बीते 5 अगस्‍त को भी इंडोनेशिया के इसी इलाके में भूकंप के तेज झटके आए थे.

इसमें 110 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और काफी नुकसान हुआ था. ताजा आंकड़ों के अनुसार, दशहत की वजह से इंडोनेशिया के इस इलाके से अब तक 4 लाख 17 हजार से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. वहीं 72,000 घरों, 671 स्कूलों, 52 अस्पतालों और 128 धर्मस्थलों को नुकसान पहुंचा है.

बता दें कि लोमबोक द्वीप से लगभग 1300 किलोमीटर की दूरी पर इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में एशियन गेम्‍स के 18वें संस्करण का आयोजन चल रहा है. इस टूर्नामेंट में 45 देशों के 11,000 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंध एजेंसी (बीएनपीबी) के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुगरोहो ने बताया कि भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई और उन्होंने अपने घरों को छोड़ दिया है. लोमबोक द्वीप के इलाके में 5 अगस्त को 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था और इसके बाद करीब 500 से ज्यादा भूकंप के ऑफ्टर शॉक आए थे. इसमें 9 अगस्त को 5.9 तीव्रता का एक झटका भी शामिल है.

इंडोनेशिया में भूकंप का खतरा बना रहता है क्योंकि ये देश 'रिंग ऑफ़ फायर' यानी लगातार भूकंप और ज्वालामुखीय विस्फोटों की रेखा पर स्थित है.ये रेखा प्रशांत महासागर के लगभग पूरे हिस्से को घेरती है. दुनिया के आधे से ज़्यादा सक्रिय ज्वालामुखी इसी रिंग ऑफ फायर का हिस्सा हैं.

साभार- आज तक

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26607104

Todays Visiter:1203