25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

विधानसभा चुनाव 2018 में 415 नामांकन-पत्र संवीक्षा के दौरान निरस्त

भोपाल : सोमवार, नवम्बर 12, 2018, विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद 2 से 9 नवम्बर, 2018 तक 4 हजार 157 नामांकन-पत्र जमा हुये। प्रदेश में जमा नामांकन-पत्रों की 12 नवम्बर को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा संवीक्षा की गई। शाम 7 बजे तक प्राप्त जानकारी अनुसार संवीक्षा के दौरान प्रदेश में कुल 415 नामांकन निरस्त किये गये।

मुरैना में 6, भिण्ड में 8, ग्वालियर में 16, दतिया में 6, शिवपुरी में 9, गुना में 12, अशोक नगर में 5, सागर में 8, छतरपुर में 6, दमोह में 15, पन्ना में 2, सतना में 11, रीवा में 6, सिंगरौली में 7, शहडोल में 4, अनूपपुर में 5, उमरिया में 1, कटनी में 15, डिंडोरी में 5, मंडला में 5, बालाघाट में 10, सिवनी में 8, नरसिंहपुर में 3, छिंदवाड़ा में 27, बैतूल में 24, हरदा में 3, होशंगाबाद में 5, रायसेन में 8, विदिशा में 16, भोपाल में 9, सीहोर में 2, राजगढ़ में 1, शाजापुर में 8, देवास में 7, खंडवा में 8, बुरहानपुर 2, खरगोन में 19, बड़वानी में 22, अलीराजपुर में 5, झाबुआ में 10, धार में 22, इन्दौर में 10, उज्जैन में 1, रतलाम में 12, मंदसौर में 10 और नीमच में 11 नामांकन-पत्र निरस्त हुये।

भारत निर्वाचन आयोग 13 और 14 नवम्बर को प्रदेश के भ्रमण पर

भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी. रावत, निर्वाचन आयोग के आयुक्त द्वय श्री सुनील अरोरा और श्री अशोक लवासा विधान सभा चुनाव 2018 की तैयारियों की समीक्षा के लिये प्रदेश के दो द्विवसीय दौरे पर 13 नवम्बर को इंदौर पहुचेंगे। निर्वाचन आयोग के उपायुक्त श्री संदीप सक्सेना, श्री सुदीप जैन, श्री चंद्रभूषण कुमार और डायरेक्टर जनरल श्री दिलीप शर्मा तथा धीरेन्द्र ओझा भी साथ रहेंगे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि आयोग द्वारा 13 नवम्बर को दोपहर 2 बजे से इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम् संभाग के 18 जिलों की चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जायेगी। बैठक में संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहेंगे।

निर्वाचन आयोग इंदौर से रवाना होकर शाम को भोपाल पहुंचकर शाम 7.30 बजे होटल जहांनुमा पैलेस में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे।

अगले दिन 14 नवम्बर बुधवार को सुबह 9.30 बजे से मिंटो हॉल भोपाल में ग्वालियर, चंबल, भोपाल, सागर, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के 33 जिलों में हो रही चुनावी तैयारियों की समीक्षा आयोग द्वारा की जायेगी।

मिन्टो हॉल में शाम 4.00 बजे से 4:30 बजे तक चुनाव व्यय से संबंधित नोडल अधिकारियों तथा शाम 4.30 बजे से प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ आयोग की बैठक होगी।

शाम 5.30 बजे मिंटो हॉल में आयोग द्वारा प्रेस से चर्चा की जायेगी। भारत निर्वाचन आयोग का दल शाम 7.35 पर दिल्ली के लिये रवाना होंगे।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26601874

Todays Visiter:3556