26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

पिपरिया में भी पकड़ें गये गये 3 संदिग्‍ध आतंकी

Previous
Next

भोपाल/होशंगाबाद। भोपाल-उज्जैन पैसेंजर मे हुए विस्फोट को पुलिस ने आतंकी हमला बताया है, जिसको IED के जरिए किया गया था। मध्य प्रदेश के आईजी लॉ एंड आर्डर मकरंद देवासकर ने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में होशंगाबाद जिले के पिपारिया से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन संदिग्ध युवकों के पास से बैग मिले है।

पुलिस टीम इन्हें वाहन में बैठाकर गोपनीय जगह ले गई है। जहां इनसे सघन पूछताछ की जाएगी। इस कार्रवाई में पिपरिया स्टेशन रोड़ एवं पुराने पिपरिया थाना सहित सोहागपुर, होशंगाबाद का फोर्स लगाया गया था। इस पूरे धरपकड़ आपरेशन को एसपी ने स्वयं अपनी मौजूदगी में कराया। दोपहर 12 बजेे से ही पुलिस को अलर्ट कर दिया गया था। जिसमें पुलिस लाइन सहित अन्य थानों के सशस्त्र बल की बाबई से पिपरिया सांडिया तक पुलिस तैनात की गई थी।

भोपाल से आने वाली बस जैसे ही पिपरिया टोल नाके पर रूकी। पुलिस टीम ने  दो संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया। बस से नीचे उतारकर इन्हें विशेष वाहन से होशंगाबाद तरफ लाया गया है। दो संदिग्ध युवक भोपाल के नादरा बस स्टेन्ड से बस में सवार हुए थे। पिपरिया में चेतक टोल नाके पास एसडीओपी पिपरिया ने भारी पुलिस फोर्स के साथ घेराबंदी कर हिरासत में लिया। एसपी, एसडीओपी और थाना प्रभारी पुलिस फोस के साथ कार्रवाई मेें जुटे हुए थे। पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। इस मामले को उज्जैन में हुए ट्रेन ब्लास्ट से जोड़कर देखा जा रहा है।

घायलों की सूची

1 भारती, सीहोर

2 सैयद हुसैन, सारंगपुर

3 जिया, सीहोर

4 पुष्पा, सीहोर

5 नेहा, सीहोर

6 बाबूलाल पिपलिया, नगर

7 अमृतलाल, पचोर

8 वसीम,  भोपाल

9 जलील हुसैन

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26608452

Todays Visiter:2551