20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

गोमती, महानंदा समेत 21 ट्रेनें रहेंगी निरस्त, 25 जून से 16 जुलाई तक ट्रेनों का होगा निरस्तीकरण

Previous
Next

लखनऊ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर वाशेबल ऐप्रन का काम होने और दिल्ली-हावड़ा रूट के भाऊपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग का काम होने के कारण 21 ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया गया है।

लखनऊ और हावड़ा रूट पर रोजाना चलने वाली कई मेमू और इंटरसिटी भी निरस्त रहेंगी। इससे रोजाना चलने वाले हजारों दैनिक यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। यह निरस्तीकरण चरणबद्ध तरीके से 25 जून से 16 जुलाई तक रहेगा। 

लखनऊ की ट्रेनें 25 जून से 12 जुलाई तक निरस्त, यह 13 ट्रेनें 10 जुलाई से निरस्त

लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली गोमती एक्सप्रेस (12419/12420), लखनऊ-झांसी पैसेंजर (51813/51814), कानपुर-लखनऊ मेमू (64208/64209), कानपुर-बाराबंकी मेमू (64235/34236) 25 जून से 12 जुलाई तक नहीं चलेंगी।

दिल्ली हावड़ा रूट की कानपुर से होकर चलने वाली 13 ट्रेेनों को 10 जुलाई से निरस्त किया गया है। अलीपुरद्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस (15483) 10 से 14 जुलाई, दिल्ली-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस (15484) 12 से 16 जुलाई, आगरा-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (12179/12180), कानपुर सेंट्रल-फफूंद मेमू (64587/64588) और कानपुर सेंट्रल-पनकी मेमू (64163)  11 से 15 जुलाई, कानपुर सेंट्रल-फफूंद मेमे (64589/64590), कानपुर सेंट्रल-फफूंद मेमू (64159), फफूंद-शिकोहाबाद मेमू (64161/64164), फफूंद-कानपुर सेंट्रल मेमू (64162) ट्रेन को 15 जुलाई को निरस्त किया जाएगा।

मुगलसराय तक चलेगी तूफान, यह ट्रेनें डेढ़ से दो घंटे लेट रहेंगी

हावड़ा से श्रीगंगानगर के बीच चलने वाली उद्यानआभा तूफान एक्सप्रेस को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। हावड़ा सेे चलने वाली तूफान (13007) 10 से 14 जुलाई तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसरांय) तक आएगी और 12 से 16 जुलाई तक डाउन की (13008) नंबर से यहीं से वापस हावड़ा जाएगी।

श्रीगंगानगर से चलने वाली तूफान (13008) 10 से 14 जुलाई तक आगरा कैंट रेलवे स्टेशन तक आएगी और वापसी में (13007) बनकर 11 से 15 जुलाई तक श्रीगंगानगर वापस जाएगी। पनकी धाम से लखनऊ के बीच चलने वाली मेमे (64260) 11 से 15 जुलाई तक पनकी के बजाय कानपुर सेंट्रल से लखनऊ को चलेगी।

19 जून से 15 जुलाई तक हावड़ा-जोधपुर (12307) फतेहपुर से पनकी के बीच अपनी यात्रा में डेढ़ घंटे ज्यादा लेगी। पुरी-आनंद विहारटर्मिनल नीलांचल एक्सप्रेस (12875) लखनऊ से पनकी के बीच 80 मिनट ज्यादा समय लेगी। रांची-अजमेर गरीबनवाज एक्सप्रेस (18631) नई दिल्ली-पनकी-फतेहपुर के बीच 80 मिनट रेग्यूलेट होगी। नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस (12398) रूरा-मैथा के बीच 15 मिनट रेग्यूलेट होगी। इसी तरह दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस टूंडला से मैथा के बीच 110 मिनट लेट की जाएगी।

साभार- अमर उजाला

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26566916

Todays Visiter:2009