20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

गुजरात के सूरत में एक इमारत में आग लगने से 19 बच्‍चों की मौत, मचा कोहराम

Previous
Next

कई बच्चों ने बिल्डिंग से कूदकर बचाई जान, PM ने जताया दुख

गुजरात के सूरत में एक वाणिज्यिक परिसर में शुक्रवार दोपहर आग लगने के बाद एक 'कोचिंग क्लास' के छात्रों ने इमारत से कूदना शुरू कर दिया, जिससे करीब 19 बच्चों की मौत हो गई। कोचिंग में 40 बच्‍चों की मौजूदगी की बात कही जा रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि तक्षशिला परिसर की तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लग गई थी। मुख्‍ययेमंत्री विजय रूपाणी ने मृतक बच्‍चों के परिवार को 4-4 लाख रुपये की सहायता दिये जाने की घोषणा की हैं। घटना की जांच के आदेश भी दिये गये है।

उन्होंने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की अभी पुष्टि नहीं की गई है। टीवी चैनलों पर दिखाई जा रही वीडियो में छात्र इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल से कूदते नजर आ रहे हैं। प्रशासनिक अक्षमताओं की कड़ी निंदा की जा रही है। सूरत स्‍मार्ट सिटी में गिना जाता है।

Narendra Modi

@narendramodi

Extremely anguished by the fire tragedy in Surat. My thoughts are with bereaved families. May the injured recover quickly. Have asked the Gujarat Government and local authorities to provide all possible assistance to those affected.
21.7K
5:54 PM - May 24, 2019

सूरत की बिल्डिंग में लगी आग पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। कहा- गुजरात सरकार और स्थानीय प्रशासन से पीड़ित लोगों को हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए कहा है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मरने वाले बच्चों के परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

वहीं सूरत के पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि इस घटना में 19 लोगों की मौत हुई है और यह संख्या बढ़ सकती है। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 19 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पाने के लिए दो हाइड्रोलिक प्लेटफार्म भी बनाए गए हैं।

स्थानीय लोग भी बचाव अभियान में अधिकारियों की मदद कर रहे हैं। दमकल अधिकारी ने बताया, '' छात्रों ने आग से बचने के लिए तीसरी और चौथी मंजिल से कूदना शुरू कर दिया था। कई बच्चों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया है। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26567182

Todays Visiter:2275