24-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मध्‍यप्रदेश में 4 अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 13 की मौत

Previous
Next

मध्‍यप्रदेश में चार अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गयी। इन दुर्घटनाओं में कई लागों के घायल हुए हैं। बैतूल के बोरदेही-मुलताई मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हुई, अन्‍य दुर्घटना में सीहोर-इंदौर मार्ग पर कार पलटने से भोपाल के कोलार रोड़ निवासी 3 लोगों की मृत्‍यु हो गयी। मंडीदीप क्षेत्र में एक अन्‍य सड़क दुर्घटना में 1 व्‍यक्ति की मौत हो गयी।

बैतूल के बोरदेही-मुलताई सड़क मार्ग पर बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। बोरदेही थाने के टीआई आरके सूर्यवंशी ने मुताबिक दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई थी और ग्रामीण घायलों की मदद कर रहे थे, तभी सड़क से तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने ग्रामीणों को टक्कर मार दी और पलट गया जिससे 7 लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई। जेसीबी से डंपर को हटाकर दबे लोगों को नीचे से निकाला गया। इधर डबरा क्षेत्र के दो लोगों की भी एक दुर्घटना में मौत की जानकारी मिली हैं।

मृतकों में तीन खेड़लीबाजार व तीन नागपुर के युवा बताए जा रहे हैं। घटना में सोहेल, आदित्य, मोहन निवासी नागपुर, विनायक पारखे खेडलीबाजर गोविंद गिरी गोस्वमी, शुभम बिहारे और ब्राह्मणवाडा के शिवराम पवार की मौत हो गयी है। जबकि दीपक साहू और विपुल को गंभीर हालत में नागपुर भेजा गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही बैतूल से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय, मुलताई नगर निरीक्षक सुनील लाटा बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थे। पुलिस ने घटना में मृत 7लोगों शवों को मुलताई के सरकारी अस्पताल भेज दिया है। वहीं 2 घायलों को भी मुलताई अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद परिजन उन्हें नागपुर ले गए।

कार पलटने से 3 की मौत, 2 घायल
भोपाल-इंदौर रोड पर खोखरी गांव के पास एक तेज रफ्तार कार के पलटने के बाद पेड़ से टकरा गई, जिससे उसमें सवार 3 लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीहोर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सभी लोग भोपाल के कोलार इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार कार भोपाल से इंदौर की ओर जा रही थी, तभी वह अचानक बेकाबू होकर पलट गई और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। मौके पर ही कोलार निवासी यश, हर्ष और कुणाल की मौत हो गई, जबकि कार्तिक और कुशाग्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर और चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से सीहोर जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

कंटेनर और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत, तीन घायल
आतरी थाना इलाके के कल्याणी तिराहे पर गुरुवार सुबह कंटेनर और टवेरा कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। सभी लोग महावीरपुरा, डबरा के निवासी बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक डबरा का जाट परिवार एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्वालियर जा रहा था। इसी दौरान कल्याणी तिराहे पर उनकी कार एक कंटेनर से टकरा गई, घटना के बाद कार में आग लग गई। मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग आग में झुलस गए।

घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों के नाम हर्षिल पुत्र महेंद्र जाट (24) , राहुल पुत्र निरंजन जाट और रोहित पुत्र निरंजन जाट (24) है। हादसे में ड्राइवर और एक अन्य की मौत हुई है, जिनके नाम अभी सामने नहीं आए हैं।


यात्री बस पलटी एक व्‍यक्ति मौके, कई गंभीर घायल
ओबेदुल्‍लागंज से भोपाल की ओर आ रही एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्‍त होने की जानकारी मिल रही है। इस घटना में एक व्‍यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्‍या में इजाफा हो सकता है। बस में 35 से 40 यात्री सवार थे। घायल लोगों को पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही कुछ लोगों को भोपाल के लिए रिफर कर दिया गया है। बस खटीक बस सर्विस से संबंधित बताई जा रही है।

घटना के बाद मंडीदीप और सतलापुर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। रायसेन के मंडीदीप थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद से स्‍थानीय लोग भी मौके पर पहुंच रहे हैं। बस में सवार लोगों ने घटना का कारण तेज रफ्तार को बताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस संबंध में खोजबीन शुरू कर दी है।

सभी खबरें साभार- नईदुनिया

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26597765

Todays Visiter:7404