25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मंदसौर में राहुल की सभा के 13 दिन पहले कांग्रेस में कलह, नटराजन समर्थकों के इस्तीफे

Previous
Next

भोपाल/मंदसौर। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा बनाई गई समन्वय समिति में मीनाक्षी नटराजन के खिलाफ लोकसभा का निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले एक नेता राजेंद्र कुमार गौतम को शामिल किए जाने के बाद मंदसौर कांग्रेस इकाई में कई नेताओं के तेवर बागी हो गए हैं। फेसबुक पर दो नेताओं के इस्तीफे के बाद कई ब्लॉक अध्यक्षों और नेताओं ने इस्तीफे दे दिए हैं। दूसरे पक्ष यानि गौतम के समर्थकों ने भी इस्तीफे देने की घोषणा की है।

आगामी छह जून को किसान आंदोलन की बरसी को लेकर मंदसौर में जहां कांग्रेस संगठन तैयारियों में जुटा है, वहीं विधानसभा चुनाव की समितियों के गठन से पार्टी की एकता को झटका लगा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा मंगलवार को मप्र विधानसभा चुनाव के लिए बनाई गईं छह समितियों में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता वाली समन्वय समिति को लेकर कांग्रेस नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा है। समिति में राजेंद्र कुमार गौतम लिया गया है जो सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के नजदीकी बताए जाते हैं।

फेसबुक पर बागी तेवर

समिति के एलान के बाद मंगलवार की रात को ही मंदसौर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर और मंदसौर की महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष बबीता सिंह तोमर ने फेसबुक पर गौतम के खिलाफ बागी तेवर दिखा दिए। गुर्जर ने प्रदेश प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया के नाम लिखे पत्र को फेसबुक पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने त्याग पत्र का खुलासा किया। महेंद्र सिंह गुर्जर ने फेसबुक पर लिखा है कि गौतम ने 2009 में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ा था। 2013 में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ गौतम द्वारा चुनाव प्रचार करने का भी आरोप है। वे पार्टी से निष्कासित भी किए गए थे।

नटराजन के भी इस्तीफे की खबर फैली

नटराजन के समर्थकों के बागी तेवरों के बीच एक खबर उनके ही इस्तीफे की फैल गई। हालांकि जब नईदुनिया ने नटराजन से पूछा कि उन्होंने इस्तीफा दिया है या नहीं, तो उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की। ऊन्‍होंने कहा कि वे अपनी बात पार्टी फोरम पर ही रखेंगी।

दोनों पक्षों से इस्तीफों की राजनीति

फेसबुक पर मीनाक्षी नटराजन के समर्थन में महेंद्र सिंह गुर्जर और बबीता सिंह तोमर के इस्तीफों के बाद बुधवार को 100 से अधिक समर्थकों ने फेसबुक, वाट्सएप पर ही इस्तीफे दे दिए। कुछ लोगों ने इस्तीफे पार्टी के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया को भी भेजने का दावा किया है।

सुवासरा विधायक डंग का प्रदेश कांग्रेस डेलीगेट पद से इस्तीफा

मीनाक्षी नटराजन के समर्थन में सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग ने प्रदेश कांग्रेस डेलीगेट के पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, मल्हारगढ़ से विधानसभा प्रत्याशी रहे श्यामलाल जोकचंद, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष मो. यूनुस मेव, धुंधड़का ब्लॉक अध्यक्ष शक्तिदानसिंह सिसोदिया, जिला महामंत्री मो. हुसैन रिसालदार, जिला संगठन सचिव शंकरलाल पाटीदार साबाखेड़ा, नोंदराम गुर्जर, मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक मंडल अध्यक्ष रईस खां मेव, कोमल बघ्ोरिया, प्रहलाद शर्मा, मल्हारगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश पटेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मो. हनीफ शेख, सुवासरा ब्लॉक अध्यक्ष परमेश्वर पाटीदार, कयामपुर ब्लॉक अध्यक्ष समरथ गुर्जर, सीतामऊ ब्लॉक अध्यक्ष गोविंदसिंह पंवार, संजीत ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वलाल धाकड़, मंदसौर मंडलम अध्यक्ष रफत पयामी, राजेश्ा बंधवार, अंशाक्षु संचेती, दशरथसिंह राठौड़ ने भी अपने इस्तीफे देने की बात कही है।

गौतम के समर्थन में भी उतरे कांग्रेसी

इधर राजेंद्रसिंह गौतम के समर्थन में उतरे जिला उपाध्यक्ष शंकरलाल आंजना, अजहर हयात मेव, गणपतलाल पंवार, जिला महामंत्री डॉ. अजीत कुमार जैन, इस्माइल मेव, मदनलाल कुणेचा मल्हारगढ़, मल्हारगढ़ ब्लॉक उपाध्यक्ष अजीत कुमठ, सोसायटी अध्यक्ष दिनेश कोठारी, पार्षद विजय गुर्जर, पूर्व जिपं सदस्य अरुण ठन्‍ना, मगनलाल डांगी, मंडी संचालक रमेशचंद्र शर्मा, पूर्व नप अध्यक्ष चोथमल गुप्ता, पूर्व पार्षद शैलेंद्र बघेरवाल, मदनलाल सोनी,अशोक रैकवार, जगदीश जटिया, पुुष्पा पाटीदार, हाजी इब्राहिम, सीमा संजय राठौर ने भी गौतम को हटाने पर इस्तीफे देने की चेतावनी दी है।

इनका कहना है

मैं अपनी बात पार्टी फोरम पर रखूंगी।

- मीनाक्षी नटराजन, पूर्व सांसद


मेरे पास अब तक कोई इस्तीफा नहीं आया है।

- चंद्रप्रभाष शेखर, उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी व संगठन प्रभारी


- मैं मई 2017 से ही कांग्रेस का सुपात्र सदस्य हूं। प्रदेश कांग्रेस ने ही सदस्य बनाया था।

- राजेंद्रसिंह गौतम, सदस्य, प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति


मुझे इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है।

- प्रकाश रातड़िया, जिलाध्यक्ष कांग्रेस, मंदसौर


मीनाक्षी नटराजन से बात हो गई है। सब ठीक हो जाएगा।

- दिग्विजय सिंह, अध्यक्ष, समन्वय समिति व महासचिव एआईसीसी


नहीं हो सका संपर्क

प्रदेश प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया से चर्चा करना चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।

खबर साभार- नईदुनिया से

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26602556

Todays Visiter:4238