24-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मप्र: गुना में बस और ट्रक की टक्कर में 11 की मौत, 20 यात्री घायल

Previous
Next

गुना (मप्र)। गुना के धरनावदा थाना क्षेत्र इलाके में रुठियाई के पास ट्रक और बस की टक्कर में मौके पर ही 9 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 2 की इलाज के दौरान मौत हो गयी। हादसे में घायल यात्रियों का इलाज राघोगढ़ अस्पताल और गुना जिला अस्पताल में किया जा रहा हैं। घटना सुबह 5.30 बजे की है। बताया गया है कि बस क्रमांक यूपी 78 बीटी 6226 का ड्राइवर आगे खड़े ट्रक क्रमांक एमपी 22 एच 5665 को देख नही पाया और वह पीछे जा टकराया। प्रत्यक्षदर्शी बसंत शर्मा ने बताया कि घटना सुबह 5.30 बजे की है। ब्रेक जाम होने से ट्रक खराब हो गया था। तभी उत्तर प्रदेश से आ रही बस (यूपी 78 बीटी 6226) उससे टकरा गई।

बस यूपी के बांदा से अहमदाबाद जा रही थी, जिसमें ज्यादातर मजदूर थे, जो गुजरात की फैक्ट्रियों में काम करते थे। मृतकों में बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर और झांसी के लोग शामिल हैं। सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य में जुट गये है।

जानकारी के मुताबिक सुबह के 5:30 बजे के करीब एक निजी बस बांदा से गुजरात जा रही थी, जो अचानक अनियंत्रित होकर आगे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। बस में सवार यात्रियों में से 11 यात्रियों ने दम तोड़ दिया और 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। जानकारी के अनुसार वाहन ओवरलोड था और तेज गति में था। इसी कारण बस अनियंत्रित हो गई और यह हादसा हो गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक बस और ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी की बस के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और 108 को फोन कर सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  5-6 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें गुना में भर्ती किया गया है। पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल के मुताबिक बस में मजदूर सवार थे, जो उत्तर प्रदेश के बांदा से अहमदाबाद जा रहे थे।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26598121

Todays Visiter:7760