24-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

...सातवें वेतनमान के वेतन निर्धारण की द्वितीय किश्‍त को रोकने की तैयारी

Previous
Next

प्रदेश के 4 लाख से ज्‍यादा अधिकारी कर्मचारियों को मई 2019 में नही मिल सकेंगी ऐरियर्स की दूसरी किश्‍त
आयुक्‍त कोष एवं लेखा ने जारी किया फरमान शतप्रतिशत वेतन निर्धारण को अनुमोदन होने के बाद देंगे किश्‍त
कर्मचारी संगठन ने जताया विरोध
ऐरियर्स की दूसरी किश्‍त का भुगतान मई 2019 में किया जाये  की मांग की


आयुक्‍त कोष एवं लेखा ने परिपत्र जारी कर सभी विभागाध्‍यक्षों को निर्देश दिये है कि प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों को सातवे वेतनमान के वेतन निर्धारण के ऐरियर्स की राशि की दूसरी किश्‍त जो मई 2019 में दी जानी है, तभी दी जायेंगी जब कर्मचारियों के वेतन निर्धारण का अनुमोदन संयुक्‍त संचालक कोष एवं लेखा से करा लिया जायें। वर्तमान में प्रदेश के केवल 59 प्रतिशत कर्मचारियों का ही वेतन निर्धारण का अनुमोदन कोष एवं लेखा द्वारा किया गया है। अभी भी 41 प्रतिशत लगभग 1लाख 80 कर्मचारियों का वेतन निर्धारण का अनुमोदन होना है। आयुक्‍त कोष एवं लेखा ने 41 प्रतिशत कर्मचारियों के लिये एक माह का ही समय उपलब्‍ध कराया है, इतने कम समय में 1 लाख 80 हजार कर्मचारियों का वेतन निर्धारण का अनुमोदन नही हो पायेंगा जिस कारण से प्रदेश के 4 लाख से ज्‍यादा अधिकारी कर्मचारियों को वेतन निर्धारण के ऐरियर्स की दूसरी किश्‍त नही मिल पायेगी जिससे कर्मचारियों में असंतोष बढ रहा है। मध्‍यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने प्रमुख सचिव वित्‍त को ज्ञापन प्रेषित कर मांग की है कि जिस प्रकार प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों को प्रथम किश्‍त के समान ही  वेतन निर्धारण के ऐरियर्स की दूसरी किश्‍त भी मई 2019 में ही बिना वेतन निर्धारण का अनुमोदन कराये दी जायें।

विदित है कि प्रदेश के लगभग 4 लाख 50 हजार अधिकारी कर्मचारियों का सातवे वेतनमान में वेतननिर्धारण कर दिनॉक 01 जनवरी 2016 से 30 जून 2016 तक का 18 माह का ऐरियर्स तीन समान किश्‍तों में देने का निर्णय लिया गया था। प्रथम किश्‍त मई 2018 में दी गई जबकि दूसरी किश्‍त मई 2019 एवं तीसरी किश्‍त मई 2020 में दी जानी है। किश्‍त की राशि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को शतप्रतिशत नगद दी जायेगी जबकि तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को किश्‍त की राशि का 50 प्रतिशत नगद एवं 50 प्रतिशत सामान्‍य भविष्‍य निधि खाते में डाला जायेगा एवं प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी कर्मचारियों की शत प्रतिशत राशि सामान्‍य भविष्‍य निधि खाते में जमा की जायेंगी।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26597735

Todays Visiter:7374