23-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

फ्री सिम आॅफर ने लोगो के साथ की धोखाधडी कर मुश्किल में डाला

Previous
Next

इन्दौर,17 फरवरी-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा बताया गया कि कुछ दिनों से शहर के गणमान्य एवं शहर के जागरूक नागरिकों द्वारा यह सूचना दी जा रही थी किए रिलायंस कम्पनी द्वारा अपनी मोबाईल सेवा जियों जिसमें फ्री सिमकार्ड केवल यूनिक आयण्डीण् आधार नम्बर के आधार पर अगंुल चिन्ह से अथेन्टिकेट कर दी जा रही है का कुछ रिटेलर्स द्वारा गलत उपयोग कर एक ही यूनिक आयण्डीण् आधार पर कई सिमकार्ड एक्टीवेट कर मनमाने दामों में बेची जा रही है।

इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर मो युसुफ कुरैशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच अमरेन्द्र सिंह द्वारा थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर क्राईम ब्रांच की टीम को समुचित निर्देश प्रसारित कर इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त रिटेलर्स और कैनौपी लगाने वाले प्वाॅइंट आॅफ सेल पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । क्राईम ब्रांच टीम द्वारा इन निर्देशों पर कार्यवाही करते हुये शहर के व्यस्त मोबाईल मार्केट जेलरोड़ के डाॅलर मार्केट पर कार्यवाही करते हुए कैनोपी लगाने वाले प्वाइंट आॅफ सेल के दो लडकों की संदिग्ध गतिविधियो पर निगाह रखते पाया गया कि उनके द्वारा फ्री सिम कार्ड देने के नाम पर आम जन सामान्य के यूनिक आयण्डीण् आधार के अंगुल चिन्ह एक से अधिक बार लिये जाकर कई सिम एक्टीवेट की जा रही थी जिसमें से एक सिम ग्राहक को तत्काल दे दी जाती थी और शेष सिम जिस पर जियों एप्लीेकेशन से मोबाईल नम्बर आंवटित हो जाता था उसे रख कर मनमाने दामों पर बगैर आधार कार्ड के अनजान व्यक्तियों को बेची जा रही थी ।

क्राईम ब्रांच टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए राम पिता मोहनलाल हेमनानी उम्र 27 साल निवासी म.न. 603 प्रजापति नगरख्‍ इन्दौर, 2- नीरज पिता मुकेश ननदवाल उम 23 साल निवासी 8ध्1 गौतमपुरा थाना रावजी बाजार इन्दौरए 3ण् दीप पिता अमरसिंह वाधवानी उम्र 26 साल निवासी मण्नण् 224 एलण्आयण्जीण् काॅलोनीए इन्दौर 4ण् सुनिल पिता लक्ष्मीनारायण चैहान उम्र 28 साल निवासी 139 पालदा तेजाजी भील कन्ट्रªोल वाली गली इन्दौरए 5ण् रंजीतसिंह पिता राजू सिंह भाटी उम्र 24 साल निवासी 110.ए नगीन नगरए राॅयल हाॅस्पिटल के पास इन्दौर एवं 6ण् प्रवीण राठौर पिता धन्नालाल राठौर उम्र 22 साल निवासी 159 सेक्टर एए राजनगर इन्दौर को हिरासत में लिया गया जिनके पास से कुल 14 एक्टीवेटेड सिमकार्डए 332 ब्लेंक सिमकार्ड एवं सिमकार्ड एक्टीवेटेड करने हेतु अंगुल चिन्ह लेने के डिवाईस आदि जप्त किये गये है ।

क्राईम ब्रांच द्वारा हिरासत में लिये गये प्वांईट आॅफ सेल के लडकों से बारीकी से पूछताछ की जाकर इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल अन्य लोगो की जानकारी प्राप्त की जा रही है। आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया गया किए प्रत्येक प्वांईट आॅफ सेल को प्रत्येक दिन में 50 सिम एक्टिवेट करने का टारगेट दिया जाता था जिसकी पूर्ती करने पर उन्हें मासिक वेतन के अतिरिक्त प्रति सिम इंसेन्टिव आदि भी कंपनी द्वारा दिये जाते थे । जिसके कारण आरोपियों द्वारा एक ही आधार कार्ड पर एक से अधिक सिम एक्टिवेट कर उसे बेचकर पैसा भी कमाया जा रहा था ।

क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा इस गतिविधि में रिलायंस कंपनी के स्थानीय प्रतिनिधियों की संदिग्ध भूमिका की भी जांच की जा रही है। प्रत्येक जियो ग्राहक जियो की वेबसाईट ूूूण्उलरपवण्बवउ पर जाकर उसमें अपना अकांउट क्रियेट करे एवं उसके माॅय अकाउंट आॅप्शन में अपना आधार नम्बर प्रविष्ठ कर उस पर एक्टीवेट सभी सिमकार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकता है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26588685

Todays Visiter:3929