25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

18 जनवरी को आरबीआई मुख्यालय के सामने कांग्रेस करेगी विशाल प्रदर्शन

Previous
Next

भोपाल 13 जनवरी। देश में जारी नोटबंदी के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा बुधवार 11 जनवरी को तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में हुए शक्ति प्रदर्शन के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर समूचे देश में आगामी 18 जनवरी को आरबीआई मुख्यालयों के समक्ष कांग्रेस पार्टी जंगी प्रदर्शन करेगी। इसी तारतम्य में प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित अरेरा हिल्स रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुख्यालय के समक्ष कांग्रेस पार्टी दोपहर 12 बजे विशाल प्रदर्शन करेगी, जिसका नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव करेंगे। उक्त आशय की जानकारी प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने देते हुए बताया है कि इस प्रदर्शन में प्रदेश, जिला, ब्लाक कांग्रेस पदाधिकारी, कांग्रेसजन एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे।


पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी शताब्दी वर्ष में पूरे वर्ष होंगे विभिन्न रचनात्मक, बौद्धिक और सामाजिक

कार्यक्रम पहला आगाज 31 जनवरी सेे होगा बड़वानी जिले में: महेश जोशी

भोपाल 13 जनवरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी शताब्दी वर्ष हेतु बनायी गई प्रदेश स्तरीय समिति की बैठक आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संपन्न हुई। उपस्थित सदस्यों की मौजूदगी और रायशुमारी के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव एवं समिति के संयोजक महेश जोशी ने पूरे वर्ष होने वाले शताब्दी समारोह हेतु विभिन्न रचनात्मक, बौद्धिक और सामाजिक कार्यक्रमों का रोडमेप तैयार किया।

समिति के संयोजक महेश जोशी ने बताया कि शीघ्र ही पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी शताब्दी वर्ष समारोह को वर्ष भर मनाये जाने के लिए जिला स्तर पर भी विभिन्न समितियों का गठन किया जायेगा। समिति पूर्व प्रधानमंत्री ‘‘भारत रत्न’’ श्रीमती इंदिरा गांधी की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व बहुपयोगी कार्यक्रमों का स्मरण दिलाने हेतु आम जनता तक विभिन्न विचारगोष्ठियों, परिचर्चाओं, सम्मेलनों, अजा-अजजा, पिछड़ा वर्ग, दलित व उपेक्षित वर्गों के विभिन्न सम्मेलनाें को भी जिला स्तर पर आयोजित कर आम जनता तक कांग्रेस के इतिहास को भी पहुंचाने का कार्य करेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरूण यादव ने बैठक के उपरांत इन आयोजनों में पहला आगाज 31 जनवरी को बड़वानी जिले में किये जाने की घोषणा करते हुए कहा कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी आज भी जीवित हैं। लिहाजा, इन कार्यक्रमों की शुरूआत आदिवासी बाहुल्य बड़वानी जिले में किये जाने का निर्णय लिया गया है। यहां आयोजित कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे। बैठक में समिति के सदस्य मप्र विधानसभा के उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह, मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रभारी बाला बच्चन, पूर्व मंत्री राजेन्द्रसिंह (ग्वालियर), इंद्रजीत पटेल, श्रीमती मंजू राय, महेन्द्र बौद्ध, राजा पटेरिया, चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, पी.सी. शर्मा, पूर्व विधायक वीरसिंह रघुवंशी, डॉ. बटुकशंकर जोशी, के.के. मिश्रा, मुजीब कुरैशी, जितेन्द्रसिंह बघेल, सगीर अहमद आदि उपस्थित थे।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26602345

Todays Visiter:4027